धरना स्थल पर अधिकारियों से बातचीत के बाद हुआ धरना प्रदर्शन समाप्त, आवागमन शुरू।
एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) आर्मी प्रशासन द्वारा छावनी क्षैत्र में बिना किसी सूचना के सड़क मार्ग बंद करने, आर्मी बैरियर पर चैकिंग के नाम पर लोगों को तंग करने व आर्मी प्रशासन की मनमानियों के चलते तोपखाना भगत रोड पर लगातार चल रहे धरना प्रदर्शन को प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा धरना स्थल पर आकर छावनी निवासियों की समस्याओं को शीघ्र हल करने के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया व जिससे सड़क मार्ग पर आवागमन शुरू हुआ।
गौरतलब है कि गत लंबे समय से छावनी निवासियों व समीपवर्ती गांवों के लिए आर्मी प्रशासन द्वारा समय समय पर किसी न किसी बात को आधार बनाकर बिना वजह तंग किया जा रहा था जिससे लोगों के सब्र का बांध टूटा व नौबत आर्मी प्रशासन के विरुद्ध धरना प्रदर्शन तक पहुंचीं। तोपखाना निवासियों जिसमें युवा पीढ़ी, महिला वर्ग, सीनियर सिटीजन व समाजसेवी लोगों द्वारा शुरू किए गए धरने को छावनी निवासियों, गांवों व राजनीतिक पार्टीयो के नेताओं सहित सामाजिक कार्यकर्ता का जनसमर्थन मिला जिसके चलते आर्मी अधिकारियों को भी उक्त सड़क मार्ग से जाने नहीं दिया गया।
गौरतलब है कि आज कैंटोनमेंट बोर्ड की मासिक बैठक भी होनी थी तथा शायद लोगों के रोष प्रदर्शन को देखकर मीटिंग कैंट बोर्ड कार्यालय की बजाय सब एरिया में रखी गई परन्तु वह भी कैंसिल कर आगे बढ़ा दी गई।
दोपहर बाद सीईओ, एसडीएम हरप्रीत सिंह अटवाल, पुलिस प्रशासन व छावनी निवासियों के मध्य कैंट बोर्ड कार्यालय में मीटिंग आयोजित हुई जिसमें बैरियर पर चैकिंग, बंद सड़कों व अन्य समस्याओं को शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया गया तथा धरना स्थल पर उक्त अधिकारियों ने लोगों से वार्तालाप की व लोगों की समस्याओं को डी सी साहब तक पहुंचाया जाएगा व शीघ्र ही इसका ठोस समाधान निकाला जाएगा जिससे जनता को कोई परेशानी न हो।
आज के धरना प्रदर्शन के अवसर पर पुनीत शुक्ला, जगमोहन वर्मा, अश्विनी गर्ग,संजे कन्नौजिया, अशोक गिल,राम सहदेव, अरविंदर सिंह, विजय कुमार, व अन्य उपस्थित थे।