एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर (गुलाटी) के आर एम डी ए वी कालेजीऐट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नकोदर में ग्यारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया जो कि इस बार भी 100प्रतिशत रहा।
प्रिंसीपल डॉ अनूप कुमार ने सफल विद्यार्थियो व उनके अभिभावकों को बधाई दी व आने वाले समय में ओर अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।डीन परीक्षाएं प्रो पंकज वर्मा ने बताया कि ग्यारहवीं आर्ट्स में राधिका, अंकुश,जसकरण सिंह ने पहला, दूसरा,व तीसरा स्थान प्राप्त किया। कामर्स ग्रुप में सानिया, गुरप्रीत सिंह, कुलजीत कौर, जबकि नान मैडिकल में राघव सूद, प्रभजीत सिंह,व कृष्ण गोपाल तथा मैडिकल ग्रुप में गुरप्रीत कौर, कृतिका अरोड़ा व करीना गिल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रो इंदू बत्रा,प्रो डॉ कमलजीत सिंह,प्रो करतार सिंह, डॉ नेहा वर्मा, डॉ दुर्गेश नंदिनी,प्रो सुमन बाला,प्रो अंशुला,प्रो राकेश कुमार,प्रो सौरवदीप सिंह व अभिभावक जन उपस्थित थे।
डीएवी कालेजीऐट स्कूल नकोदर का ग्यारवीं कक्षा का परिणाम 100प्रतिशत रहा
Previous Articleतोपखाना व छावनी निवासियो की एकजुटता के चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन।
Next Article राम नवंमी के उपलक्ष्य में शोभायात्रा 9 अप्रैल को
Related Posts
Add A Comment