एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट*(गुलाटी)
कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर छावनी की साधारण बैठक बोर्ड अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोल (सेना मेडल) की अध्यक्षता में बोर्ड कार्यालय में हुई जिसमें कैंटोनमेंट बोर्ड के उपाध्यक्ष पुनीत भारती शुक्ल (सिविल मेंबर) वह बोर्ड के सेक्रेटरी सी.ई.ओ. रामस्वरूप
की मौजूदगी में सिविल मेंबर पुनीत भारती शुक्ला ने जहां सिविल अस्पताल में कई तरह के ब्लड टेस्ट सी.आर.पी क्वानटेटिव आर ए क्वानटेटिव ₹70 में,
hba1c ₹150 में, सिविल हॉस्पिटल जालंधर छावनी में सरकारी कंपनी आईएमपीसीएल से
184437 की आयुर्वेदिक दवाइयां खरीद कर लोगों को लाभ देने का मुद्दा पास किया, वहीं सिविल मेंबर द्वारा 15. 09. 2022 को
मोहल्ला नंबर 30 में स्थित भगवान बाल्मिक मंदिर जो की कैंटोनमेंट बोर्ड के जीएलआर रिकॉर्ड में
स्वीपर टेंपल के नाम को महर्षि वाल्मीकि
मंदिर करने का मुद्दा पास किया था जो कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा कुछ स्पेलिंग की त्रुटि के कारण लंबित पड़ा था उसे द्वारा संशोधन कर पास किया गया
वह बोर्ड अधिकारियों से इसे तुरंत भगवान वाल्मिक मंदिर का नाम देकर जीएलआर में एंट्री कर आगे से मोहल्ला 30 में जब भी कोई पत्राचार या कोई भी कागजी कार्रवाई हो तो उसमें महर्षि वाल्मीकि मंदिर का एड्रेस लिखा जाना चाहिए, पुनीत भारती शुक्ला ने कहा एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री आयोध्या में एयरपोर्ट का नाम भगवान बाल्मिक महाराज के नाम पर रख रहे हैं वही छावनी के रिकॉर्ड में भगवान महर्षि वाल्मीकि के मंदिर को स्वीपर मंदिर लिखा जाना ठेस पहुंचाता है, श्री शुक्ला ने इस कार्य के लिए उचित कदम उठाने के लिए नवयुवक बाल्मिक सभा के प्रधान का भी धन्यवाद किया,
छावनी में सब्जी मंडी व रामा मंडी चौक पर सुलभ शौचालय की पुनीत शुक्ला की मांग भी पास हो गई,
मिलिट्री एरिया में कूड़ा उठाने के लिए कूड़ा उठाने के लिए एक वाहन 71 लाख 6016 रुपए में जैम पोर्टल के माध्यम से खरीद पास की गई,
छावनी की कैंटोनमेंट बोर्ड के स्कूलों का टीचिंग स्टाफ की नियुक्ति को 14.2024 से 31.03. 2026 तक
मिलिट्री कंजर्वेंसी सफाई कर्मचारियों के कॉन्ट्रैक्ट को ईशा सिक्योरिटी गार्ड भोपाल की कंपनी को 30 जून तक बढ़ाया गया,
कैंटोनमेंट बोर्ड के पेंशनर द्वारा फैमिली पेंशनर्स के डियर नैस रिलीफ को 4% बढ़कर 40% से 50% 1.1 .2024
के केंद्र सरकार निर्देश को पास किया गया
वहीं छावनी के सिविल अस्पताल में हड्डियों के डॉक्टर सप्ताह में दो बार आंखों के डॉक्टर सप्ताह में दो बार वह बच्चों के स्पेशलिस्ट सप्ताह में तीन बार, दो-दो घंटे के लिए
आते हैं उनके वेतन को ₹15000 प्रति माह किया गया,
वहीं पिछले समय में सीओ कैंटोनमेंट बोर्ड की फेक आईडी व फोटो लगाकर कैंटोनमेंट बोर्ड के एक अधिकारी से धोखाधड़ी के मामले के बाद बैठक में सभी विभागों के हेड को कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा एक सिंबा मोबाइल खरीद कर देने की बात हुई ताकि किसी तरह की कोई साइबर क्राइम की घटना को रोका जा सके क्योंकि इन लोगों के मोबाइल पीएसपीसीएल,ई छावनी व विभाग के अन्य कार्यों से जुड़े हुए हैं,
इसके बोर्ड अध्यक्ष श्री सुनील कुमार जी ने छावनी में बिना लाइसेंस वकई नियमों का उल्लंघन कर चर्च रोड पर खोले ठेके को तुरंत तीन दिन का समय देकर बंद करने के मुद्दे को पास करवाया
वही बोर्ड अध्यक्ष ने पुनीत शुक्ला से छावनी में पॉलिथीन की रोकथाम व छावनी में कुछ इक्का-दुक्का स्थान पर पशुओं की वजह से सफाई व लोगों को आ रही परेशानियों में सहयोग देने व विभाग से तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए,
बैठक में सुपरिटेंडेंट राजेश अटवाल दर्शन लाल श्याम सुंदर बलदेव कुमार, आदि अधिकारी मौजूद थे