एनकाउंटर टाईम्स , जालंधर कैंट /(गुलाटी ) भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू के नामांकन पर जिस तरह से शहर की जनता और कार्यकर्त्ता उमड़ कर आए,उससे न केवल भाजपा कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हो गए हैं,वहीं विपक्षी दलों के होश व नींद दोनों उड़ गए है। ,वहीं भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और आम जनता ने शामिल होकर विरोधी को चारों खाने चित्त कर दिया।
इस नामांकन के कार्यक्रम में भाजपा ने एक तरह से अपना शक्ति प्रदर्शन किया । सुशील रिंकू ने जालंधर की जनता को विश्वास दिलाया कि वह सदैव जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं।उन्होंने कहा कि जिस तरह से जालंधर के हालात चल रहे हैं, कानून व्यवस्था ध्वस्त हुई पड़ी है, लोगों से किए वादे पूरे नहीं किए गए,पहले प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकाल और अब आप की सरकार के दो साल के कार्यकाल में जालंधर का विकास रुका पड़ा है।उन्होंने कहा कि इन सब से मुक्ति पाने के लिए जालंधर से भाजपा को विजयी बनाएं और 2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से जिता कर पंजाब में भाजपा की सरकार बनाए। उन्होंने कहा कि लोग अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और योजनाओं से पूरी तरह प्रभावित और आश्वस्त है और प्रधानमंत्री के हाथ मजबूत करने के लिए तैयार है।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अशोक सरीन ,राजेश कपूर,ज़िला उपाध्यक्ष दविंदर कालिया,दविंदर भारद्वाज,गुरिंदर सिंह लांबा,भूपिंदर कुमार,दर्शन भगत,मुनीश विज,ज़िला सचिव अजय चोपड़ा,शाम शर्मा,अशवनी अटवाल,गौरव महे,अनु शर्मा,मीनू शर्मा,अमित भाटिया,ज़िला कैशियर हितेश स्याल,ऑफिस इंचार्ज श्री गोपाल कृष्ण सोनी,ऑफिस को इंचार्ज योगेश मल्होत्रा,ज़िला प्रवक्ता सन्नी शर्मा,लोकसभा मीडिया तरुण कुमार और अमित भाटिया,डिंपी लुबाना,मंडल अध्यक्षों में राजेश मल्होत्रा,कुलवंत शर्मा, गुरप्रीत विक्की,आशीष सहगल,संदीप कुमार,राकेश शर्मा,प्रदीप कपानिया,क्षितिज ढल्ल,राहुल जमवाल,कुलदीप मानक,अनुज शारदा,गौरव राय,भुवन मल्होत्रा,पंकज जुल्का,अजमेर सिंह बादल,किशन लाल शर्मा,प्रमोद कश्यप,रमेश शर्मा,हिमांशु शर्मा,सन्नी शर्मा,मनोज अग्रवाल,बलजीत सिंह प्रिंस,नरिंद्रपाल सिंह ढिल्लों,बलजीत सिंह अहुलाविया,राजेश अग्निहोत्री भोला,आदि उपस्थित थे।