श्री श्याम जन्म की भक्तों ने मनाई खुशियां।एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट/(गुलाटी)
परमात्मा की कृपा का पात्र वहीं बन सकता है जो निस्वार्थ भाव से परमात्मा की भक्ति करता है तथा भगवान अपने भक्तों के कल्याण के लिए ही अवतार लेते है। आचार्य रजिंद्र वत्स ने श्री श्याम श्याम बाबा मंडल द्वारा करवाए जा रहे 53वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर श्री श्याम जन्म की कथा में अपने प्रवचनों में कहें। उन्होंने कहा कि परमात्मा सदैव अपने भक्तों का मार्ग प्रशस्त करते है ।
उन्होंने कहा कि इस संसार में जो भी जन्म लेता है उसे अपने कर्मों के अनुसार ही फल मिलेगा इसलिए सदा अच्छे कर्म ही करने चाहिए है तथा धर्म मार्ग पर चलना चाहिए है। आचार्य रजिंद्र वत्स ने कहा कि इस नश्वर संसार में व्यर्थ के आंडबर को छोड़ कर केवल परमात्मा के नाम सिमरन पर जोर देना चाहिए है जिससे आत्मिक सुख मिलें।
उन्होंने कहा कि बाबा श्याम ही कलियुग में भक्तों की रक्षा करने वाले है तथा बाबा की कृपा के लिए बाबा की शरण में ही आना होगा। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायिका बावरी खुशी ने बाबा के सुंदर भजनों का गुणगान किया व भक्तों के साथ श्री श्याम जन्म की खुशियां मनाई।
श्री श्याम बाबा मंडल के सदस्यों ने बाबा के जन्म पर केक काटा व भजनों की मस्ती में परिवार सहित सबको बधाई दी। इस अवसर पर बाबा का पुष्प हारो से विशेष श्रृंगार किया व मंदिर परिसर को भी सुंदर सजाया गया। अंत में आरती उतारी गई व प्रसाद वितरित किया गया। समारोह में अश्विनी सिंगला, सुरेश कुमार पप्पू, हिमांशु वत्स, राकेश अग्रवाल, पंकज शर्मा,अनय गुप्ता,शिवम, विकास जिंदल, राकेश कुमार टिल्लू, नवीन शर्मा,निशू शर्मा व अन्य उपस्थित थे।