एनकाउंटर टाईम्स , जालंधर कैंट/(गुलाटी) कैंट श्रेत्र के आम नागरिक की समस्याओं को लेकर कैंट बोर्ड सीईओ ओमपाल सिंह से आप पार्टी की हल्का जालंधर कैंट की इंचार्ज राजविंदर कौर ब्लाक प्रधान तिलक राज शर्मा तथा मोंटू सभ्रवाल के साथ मिली। उन्होंने लिखित रूप में सीईओ ओमपाल सिंह को कैंट की विभिन्न समस्याओं के बारे में पत्र दिया गया।
उन्होंने बताया कि कैंट में सीवरेज व्यवस्था, सफ़ाई व्यवस्था, लाईट, पीने के पानी, ट्रैफीक तथा अन्य कई समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने भूरमडी के निवासियों के लिए एक ओवर ब्रिज बनाने की भी मांग रखी। इसके साथ डेंग से बचाव के लिए भी ठोस कदम उठाए जाएं और कैंट में एक पैट्रोल पंप भी बनाया जाए जो कि कैंट वासियों के लिए बहुत आवश्यक है। सीईओ ओमपाल सिंह ने समस्याओं को पहल के आधार पर हल करने का अश्वासन दिया गया।