एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट /(गुलाटी) श्री गणपति उत्सव सेवा मंडल द्वारा 16वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ श्री बड़ा मंदिर में गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के साथ मुर्ति स्थापना से हुआ। इस अवसर श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला नं 10 में गणपति महाराज के चरणों में पंडित निशू शर्मा ने मंडल के सदस्यों के साथ धार्मिक विधि विधान से पूजा अर्चना की।आम आदमी पार्टी के सुरिंदर सिंह सोढी, मंगल सिंह ने सभी भक्तों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी व कहा कि हर शुभ कार्य में गणपति महाराज की पूजा की जाती है व गणपति महाराज सदैव अपने भक्तों का कल्याण करते है।
उन्होंने मंडल द्वारा धार्मिक व सामाजिक क्षैत्र में किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की व सभी को धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। मंडल प्रधान धर्मवीर जिंदल,भरत केडिया ने कहा कि गणपति महाराज की कृपा से व भक्तों के सहयोग 16वां वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है तथा सच्ची श्रद्धा भावना से पूजा करने वाले भक्तों की हर मनोकामना गणपति महाराज पूरी करते है तथा 10 दिवसीय इस वार्षिकोत्सव की पूरे भारतवर्ष में धूम रहेगी व हर ओर गणपति बप्पा मोरया के जयघोष गुंजायमान होंगे। गणपति महाराज की मुर्ति को विशेष रथ में विराजित किया गया व नारियल फोड़कर नगर परिक्रमा का शुभारंभ किया गया। छावनी के बाजारों में भक्तों ने पुष्प वर्षा से गणेश जी का स्वागत किया व आरती उतारी। मंदिर में ढोल ताशे पर नृत्य करते हुए पूरी श्रद्धा भक्ति भावना से मुर्ति स्थापना की गई। प्रतिदिन सुबह-शाम गणपति महाराज की आरती होगी व 17 सितंबर को विसर्जन समारोह होगा। अंत में आरती उतारी गई व प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर सविंदर सिंह वीरु, अनिल चौहान,रवि शर्मा, रिंकू,नरेश कुमार, जयपाल गुप्ता, बोबी गर्ग, अनिल कन्नौजिया, जतिंदर पासी, राहुल अग्रवाल,दक्ष जिंदल, रुचि जिंदल,सरिता केडिया,लक्ष जिंदल,मनु, जीवन कुमार, हिमांशु वत्स,शुभम शर्मा,व अन्य उपस्थित थे ।