एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट ( गुलाटी)
कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत किए जा रहे विभिन्न प्रौजेक्ट में कैंट बोर्ड कर्मचारियों द्वारा छावनी निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। सीईओ ओमपाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत जहां स्कूल के विधार्थियों द्वारा जागरूकता रैली द्वारा लोगों को जागरूक किया गया वहीं डोर टू डोर कैंट बोर्ड कर्मचारियों द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सीईओ ओमपाल सिंह ने कहा कि छावनी निवासियों का इस अभियान में साकारात्मक सहयोग मिल रहा है। कैंट बोर्ड द्वारा साइकिल रैली,गीले व सूखे कचरे कूड़े संबंधी जानकारी, विभिन्न स्कूलों के विधार्थियों द्वारा जागरूकता संदेश व अन्य गतिविधियों द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छावनी की सुंदरता व स्वच्छता के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे जिससे छावनी निवासी निरोगी व सुखी रहें। सैनेट्री इंस्पेक्टर (2) ने कैंट बोर्ड कर्मचारियों के साथ डोर टू डोर लोगो को बताया कि गीला व सूखा कचरा अलग अलग रखें व अपने आसपास की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि कैंट बोर्ड कार्यालय द्वारा सीईओ ओमपाल सिंह के नेतृत्व में अपने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ छावनी क्षैत्र के विकास के लिए प्रयत्नशील है व इस स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से छावनी की सुंदरता व स्वच्छता के लिए बेहतर कार्य कर रहे है जोकि एक नियमित अभियान रहेगा।