छावनी को हरा भरा सुंदर बनाना मेरा पहला लक्ष्य:-ओमपाल सिंह
जवाहर (गार्डन कंपनी बाग) जालंधर छावनी की आत्मा :-पुनीत भारती शुक्ला
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी)
कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर छावनी द्वारा स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत एक वृक्ष मां के नाम पर जालंधर छावनी के जवाहर गार्डन कंपनी बाग में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट ,कैंटोनमेंट बोर्ड के कर्मचारीयों छावनी के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा वृक्ष लगाए गए।
इस मौके पर सीईओ ओमपाल सिंह ,सिविल सदस्य पुनीत भारती शुक्ला, श्री नरेंद्र नागपाल (लट्टू ) जी, समाजसेवक दीपक सहगल, सुरेश भारद्वाज,
मंदिर बजरंग भवन के प्रधान भारत भूषण , विनोद वर्मा इंस्पेक्टर सुनील कुमार, यादव जी, श्री टीपू बक्शी जी इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा छावनी के
गणमान्य व्यक्तियों सहित कैंटोनमेंट बोर्ड के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।