एनकाउंटर टाईम्स जालंधर कैंट। ( गुलाटी)- जालंधर कैंट में दशहरा उत्सव को लेकर श्री रामचरित मानस कथा का आयोजन आज से अनाज मंडी में किया जा रहा है। श्री पुनित पाठक वृंदावन वाले महाराज जी की अमृतमयी वाणी में श्री राम चरित मानस कथा करेंगे। इस अवसर पर एकांकी भी प्रस्तुत की जाएगी।आरंभ 03 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक 11 अनाज मंडी जालंधर कैंट में होने जा रहा ह













