एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी वार्ड नंबर 14 से आप प्रत्याशी गुरमिंदर सिंह मोंटू के प्रचार में अब उनकी धर्मपत्नी पूजा सभ्रवाल भी डट गई है। उनकी धर्मपत्नी पूजा सभ्रवाल ने आज आपनी महिला साथियों के साथ बसंत एवेन्यू रहमान पुर रोड पर डोर टू डोर गुरमिंदर सिंह मोंटू सभ्रवाल के पक्ष में वोट मांगे तथा सभी से विकास कार्य पहल के अधार पर करने का अश्वासन दिया गया। महिलाओं का भरपूर समर्थन इस सर्व दौरान उनको मिला।
इसी तरह गुरमिंदर सिंह मोंटू ने दीपनगर में अपना चुनाव प्रचार करते हुए इलाका वासियों से विख्यात के नाम पर वोट मांगे तथा इलाका वासियों ने उनको वोट डालने का विश्वास दिलाया और कहा कि वह उनके साथ खड़े हैं।













