एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट /( गुलाटी) वार्ड नंबर 14 से कांग्रेसी नेता सुरिंदर सिंह मिन्हास को दीपनगर के पूर्व सरपंच व पंचों ने अपना समर्थन दिया है। पूर्व सरपंच व पंचों का समर्थन मिलने से सुरिंदर सिंह मिन्हास की स्थिति बहुत मजबूत हो गई है।
सुरिंदर सिंह मिन्हास ने वार्डवासियों को विश्वास दिलाया कि वह जीत पश्चात पहल के अधार पर विकास करेंगे। दूसरी ओर पूर्व सरपंच व पंचों ने मिन्हास को विश्वास दिलाया कि वह पूरी तरह से उनका साथ देंगे और जीत हासिल करवायेंगे। गौरतलब है कि सुरिंदर सिंह मिन्हास करीब 30 वर्षों से दीपनगर में बतौर सरपंच कार्य कर चुके हैं और दीपनगर को विकास की ओर लाने मददगार साबित हुए हैं।













