
आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोंटू सभरवाल की पूरे वार्ड में बल्ले बल्ले हो रही है मोटू सभरवाल के हक में पार्क एवेन्यू में एक संग्रामी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पार्क एवेन्यू के सभी सदस्य मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि उन्हें मोंटू सभरवाल जैसा ही पार्षद चाहिए जो की लोगों की हर परेशानी को हल करवाता आ रहा है और जीतने के पश्चात वह विकास कार्य वार्ड नंबर 14 में युद्ध स्तर पर करवाएगा।मोटू सभरवाल की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर सभी लोग उसे अपना पार्षद ही मानते आ रहे हैं अब तो सिर्फ 21 दिसंबर को झाड़ू के निशान पर मोहर लगनी बाकी है पूरे वार्ड में मोंटू सभरवाल का डोर टू डोर सर्वे जारी है।













