सुरिंदर सिंह मिन्हास के रोड शो ने बदला वार्ड का समीकरण
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी ) वार्ड नंबर 14 में सांसद चरणजीत सिंह चन्नी तथा विधायक प्रगट सिंह ने कांग्रेसी प्रत्याशी सुरिंदर सिंह मिन्हास के पक्ष में आज सुबह रौड शो किया।
इस रोड शो में भारी संख्या में वार्डवासियों ने हिस्सालेकर बता दिया कि सुरिंदर सिंह मिन्हास ही उनका नेता हैं। सांसद चरणजीत सिंह चन्नी तथा विधायक प्रगट सिंह के इस रोड शो ने वार्ड नंबर 14 के चुनावी समीकरणों को बदल के रख दिया है।
वार्ड नंबर 14 के वार्डवासियों ने इस रोड शो में हिस्सा लेकर साबित कर दिया है कि उनका समर्थन मिन्हास के साथ है। रोड़ शो में,,अब की बार सुरिंदर सिंह मिन्हास,, के नारे लग रहे थे। प्रगट सिंह ने रोड शो में पैदल चलकर सुरिंदर सिंह मिन्हास के पक्ष में वोट मांगे तथा वोट डाल कर सुरिंदर सिंह मिन्हास को ही विजय बनायें।













