एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) वार्ड नंबर 14 से आप प्रत्याशी गुरमिंदर सिंह मोंटू सभ्रवाल ने आज रोड़ निकाल कर अपना दम दिखाते हुए विरोधीयों के खेमे में हल चल मचा दी।
मोंटू सभ्रवाल के रोड शो चुनावी समीकरण बदल सकता है। मोंटू सभ्रवाल के रोड शो में भारी संख्या में वार्डवासियों ने हिस्सा लेकर साबित कर दिया कि उसको वार्डवासियों का पूरा समर्थन है।
रोड़ शो मैडम राजविंदर कौर ने भी हिस्सा मोंटू सभ्रवाल के पक्ष में वोट मांगे और लोगों को विश्वास दिलाया कि जीत पश्चात पहल के अधार पर विकास कार्य करवाए जाएंगे।