एनकाउन्टरटाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी ) वार्ड नंबर 14में कांग्रेस और आप में आमने-सामने की सीधी टक्कर दिखाई पड रही है। दोनो ही पार्टी के उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, जबकि दोनों उम्मीदवारों ने अपना दम रोड़ शो के मध्यम से दिखाने की कोशिश की है। लेकिन मिनहास की स्थिति मजबूत दिखाई दे रहीहैं । वार्ड नंबर 14 के अंतर्गत आते सोफी पिंड के इलाके में भी अधिकतर मतदाताओं का समर्थन काग्रेसी प्रत्याशी की ओर दिखाई दे रहा है। सुरेन्द्र सिंह मिन्हस की स्थिति इस लिए भी मजबूत दिखाई पड रही कि वह लंबे समय से दीपनगर में बतौर सरपंच कार्य कर चुके हैं और लोगों में वह एक साफ़ सुथरी छवि के मालिक हैं और लोगों में एक अच्छी खासी पैठ रखते हैं। दूसरी ओर सुरेंदर सिर्फ मिनहास का बेटा भी एक वकील है और एक अच्छी छवि के मालिक हैं और लोगों में उसका भी एक अच्छा प्रभाव है ।
दूसरी ओर आप उम्मीदवार एक नौजवान उभरता नया चेहरा है और चुनाव से पहले उसने वार्ड में बहुत विकास कार्य करवाए है, जिसके कारण वह भी एक अच्छा प्रभाव वार्ड में रखते हैं दूसरा वह मौजूदा सरकार का उम्मीदवार है उसका भी प्रभाव लोगों पर पड़ता है। मोंटू सभ्रवाल भी एक साफ़ सुथरी छवि वाले नौजवान नेता हैं। स्थिति मोंटू सभ्रवाल की स्थिति भी मजबूत लग रही है, जिसके कारण दोनों उम्मीदवार अपनी अपनी जगह अच्छी खासी पैठ रखते हैं जिस कारण दोनों की आमने-सामने की सीधी टक्कर बन गई है। अब देखना यह है कि लोग किसके पक्ष में अपना फैसला देकर उसे पार्षद की कुर्सी पर विराजमान कर निगम भेजते हैं।













