एनकाऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) जालंधर कैंट मीडिया एसोसिएशन की ओर से आई कार्ड जारी किए गए, इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र बेरी ,विधायक प्रगट सिंह, पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ ,डॉक्टर बी एस जोहल सहित कई गणमान्य व्यक्ति हुए उपस्थित जालंधर कैंट मीडिया एसोसिएशन रजि की ओर से वर्ष 2025 के आई कार्ड जारी किए गए जिसके लिए स्थानीय गगन पैलेस में विशेष कार्यक्रम रखा गया। जिसमें सामाजिक राजनीतिक और धार्मिक सभी वर्ग के सदस्यों और पदाधिकारीयों ने भाग लिया।
इस मौके पर विशेष रूप से हलका विधायक प्रगट सिंह, पूर्व विधायक राजेंद्र बेरी, पूर्व विधायक सरबजीत सिंह, मक्कड़ , डॉक्टर बीएस जौहल, डॉक्टर ओंकार शर्मा उपस्थित हुए। हलका विधायक प्रगट सिंह द्वारा आई कार्ड जारी करने की रस्म अदा की गई और प्रत्येक वर्ष की भांति सालाना दिन मनाने की खुशी में केक काटा गया।
जालंधर कैंट मीडिया एसोसिएशन को बधाई देते हुए आए हुए मुख्य मेहमानों ने अपने विचार देते हुए कहा कि समाज में मीडिया का उच्च स्थान है और उसके बिना समाज का कोई भी कार्य संभव नहीं है प्रेस की स्वतंत्रता और सच्चाई पर कभी भी रोक नहीं लगाई जा सकती क्योंकि समाज को चलाने और लोगों तक हर सच्ची खबर पहुंचाने का कार्य पत्रकारिता के ही कारण संभव हो पाया है।
जालंधर कैंट मीडिया एसोसिएशन के प्रधान कुमार संजीव , चेयमैन जी एल गुलाटी, जनरल सेक्रेटरी मुनीश तोखी एवं सभी सदस्यों सहित आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। एसोसिएशन के सभी सदस्यों द्वारा मानवता की सेवा और जनहित के लिए सच्चाई के मार्ग पर चलने और सच्ची पत्रकारिता का प्रण लिया गया। मंच संचालक की भूमिका लवदीप बैंस ने निभाई। इस मौके पर सिमरदीप सिंह, जगदीश कुमार,गुरशरण सिंह टक्कर,पूर्व उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह पप्पू, सौदागर सिंह औजला,राजकुमार राजू, हरप्रीत सिंह भसीन, ओम प्रकाश मक्कड़ ,संजय कालड़ा, जगमोहन वर्मा ,पूर्व पार्षद राजेंद्र सोनकर, चरणजीत सिंह चड्डा,दीपक गुप्ता ,मनीष बंसल ,भरत बत्रा ,विजय खोखर, राकेश अटवाल, जगमोहन सिंह, मोंटी, हरमन, अखिल सूरी ,राजेंद्र शर्मा, सोढी,,सुभाष चंद्र, मुकुल गुप्ता, एवं अन्य उपस्थित थे।













