एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) जालंधर कैंट का शिष्टमंडल कैंट में पीड़ित शरर्णार्थियों की पीड़ा के सबंध में एक ज्ञापन देने राज्य सभा सदस्य श्र्वेत मालिक से मुलाकात की। उन्होने मालिक को ज्ञापन सौपा जिसमें 1947 के भारत विभाजन के समय पीड़ित शर्णार्थियों के अधिकारियों के बारे में उनको बताया गया। उन्होने बताया कि यहां बिल्डिंग के साथ भूमि की कीमत लेकर पुनर्वास विभाग दावरा फ्री होल्ड वाले फार्म 22 और 24 में उनके नाम राजिस्ट्री की गई। उन्होने बताया कि शर्णार्थियों ने बिल्डिंग और भूमि किसी लीज या ओल्ड ग्रांट वाले व्यक्ति से नहीं खरीदी बल्कि इन सम्पतियों के मालिक पुनर्वास विभाग से खरीदी है, जिन से रक्षा विभाग की भांति 23 और 24 ए में राजिस्ट्री की गई। उन्होने ज्ञापन में कहा कि शेष भारत और रक्षा विभाग की भांति फार्म 22 और 24 में राजिस्ट्री वाली शर्णार्थियों के फ्री होल्ड अधिकारी बहल किये जाएं। श्रवेत मालिक ने शिष्टमंडल को पूरा अश्वासन दिया कि वह फ्री होल्ड वाले फार्म 22 और 24 में राजिस्टर्ड सम्पितयों को फ्री होल्ड अधिकार बहाल करने के लिए रक्षा मंत्री और सचिव पुरजोर बात करेंगे। इस शिष्टमंडल में राम सहदेव, संजीव निश्चल, सुभाष अरोड़ा और अमृतसर कैंट से रजित तलवाड़ं मौजूद थे।
Previous Articleलूटपाट व छीनाझपटी करने वाला आरोपी काबू, एक फरार
Next Article कैंट पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
Related Posts
Add A Comment