एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट ( गुलाटी) जैन समुदाय के प्रमुख पर्व अनंत चौदस के उपलक्ष्य में पर्वाधिराज दशलक्षण महापर्व का आयोजन श्री दिगम्बर जैन मंदिर (रजि.) मोहल्ला नं14 जालन्धर छावनी में बड़ी श्रद्धा भाव से किया जा रहा है। मंदिर कमेटी के प्रधान श्री सुखपाल जैन ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि यह पर्व श्री दिगम्बर जैन मंदिर कमेटी हर साल बड़ी धूमधाम से मनाती हैं ,यह पर्व 10सितम्बर से 19सितम्बर तक चलेगा । इस अवसर पर आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी महाराज के मोक्षमार्गी संघ के परम शिष्य बा. ब्र. बीना दीदी एवम् बा. ब्र.राखी दीदी एवम् स्थानीय विद्वान पंडित मुकेश कुमार जैन शास्त्री जी के परम सानिध्य में यह पर्व मनाया जा रहा है।19 सिंतम्बर दिन रविवार को अनन्त चौदस महोत्सव एवम दोपहर 12 बजे पालकी यात्रा निकाली जाएगी यह यात्रा मंदिर श्री दिगम्बर जैन मंदिर से शुरू होगी और जालन्धर कैंट के सभी बाजारों से होती हुई वापस मन्दिर में समाप्त होगी ।श्री दिगम्बर जैन मंदिर कमेटी ने सभी से निवेदन किया किया की पालकी यात्रा में शामिल हो कर अपने आप को धन्य करे । गौरतलब है कि दस लक्षण पर्व के अन्तर्गत उत्तम क्षमा,मीठी बोली, सरलता, पवित्रता, ब्रह्माचर्य,संयम,तप,अकिंचन, इत्यादि के विशेष व्याख्यान दिए जाते हैं वे जैन अनुयायी धर्म की पालना करते हुए इन दिनों उपवास रखते हैं। मंदिर परिसर में भगवान महावीर स्वामी के सुंदर भजनों का भी गुणगान किया गया। समारोह में कमेटी के सदस्य श्री सुखपाल जैन, श्री विपिन जैन, श्री सुनील जैन, श्री अशोक जैन, श्री अनूप जैन, श्री नीरज जैन, श्री डी. के. जैन उपस्थित हुए।