एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) कैंट रेलवे स्टेशन के निकट एक बजुर्ग की रेल की चपेट में आने से मौत हो गई मृतक बजुर्ग की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। जालंधर कैंट जीआरपी चौकी की पुलिस ने बताया कि बाथ कैस्टल के निकट एक बजुर्ग की रेल की चपेट में आने से मौत हो गई है और उसकी आयु करीब 75 वर्ष है और एक हाथ की चार अगुलियां पहले ही कटी हुई है। उसके पास से कोई भी ऐसी वस्तु नहीं मिली है जिससे उसकी पहचान हो सके। उसने बताया कि शव को 72 घंटे के लिए जालंधर सिविल अस्पताल में रखा गया है।













