एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर : पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बुधवार को जालंधर में डेरा सचखंड बल्लां में नतमस्तक हुए। मुख्यमंत्री ने डेरे में पहुंच कर संत निरंजन दास जी का आशीर्वाद प्राप्त किया । यहां इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे। आज सुबह इससे पहले अमृतसर में सीएम चन्नी श्री हरमंदिर साहिब में भी नतमस्क हुए और उसके बाद दुगर्याणा मंदिर भी पहुंचे।













