एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर
सूर्य एन्क्लेव थाना के अंतर्गत आते दातार नगर लददेवाली रोड नजदीक पोस्ट आफिस के निकट कार में बैठे नवयुवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई ।मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक की उम्र लगभग 24-25 वर्ष के करीब थी युवक की पहचान निशुल पुत्र निवासी न्यू बारादरी के रूप में हुई है।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई थी। ए एस आई गुरमेल सिंह ने बताया कि नैचुरल मौत के कारण बिना कोई कार्रवाई किये शव परिजनों को सौंप दिया।













