एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी), वार्ड नंबर 6 के अंतर्गत आते लाल कुर्ती बाजार की समस्याओं को लेकर आज इलाकावासियों ने सीईओ को एक लिखित ज्ञापन दिया गया । इस मौके पर आशोक कुमार, जसविन्द्र, दिनेश कुमार, कमल कुमार, अमित शर्मा, गुरदीप ने सीईओ को लिखित ज्ञापन में बताया कि इलाके में स्ट्रीट लाईट बंद पड़ी है जिससे शरारती तत्व किसी भी घटना को अंजाम दे सकते है। उन्होने लाईटों को ठीक करवाने की अपील की गई। शिव मंदिर के समाने अधूरे पड़े पार्क को बनाया जाये, मोहल्लों में इंटर लोकिंग टाईलस लगवाई जाये। इसके साथ ही उन्होने कैंट बोर्ड स्कूल के समाने जो गंदा नाला है उसको बंद करवाने की अपील भी की गई। उन्होने कहा कि इस मार्ग पर भगवान बाल्मीकि जी का मंदिर भी है। उन्होने कहा कि उक्त समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाये ताकि लोगों को आ रही समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होने कहा कि इलाके में पीने के पानी का पाईप करीब 25 वर्ष पुराना है जिसके कारण उनके घरों में गंदा पानी आता है जो पीने योग्य नहीं है इसलिए पानी के पाईप भी बदले जाये।