एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर : जालंधर कें थाना नंबर 3 की पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान साहिल हंस उर्फ केला निवासी रस्ता मोहल्ला के रूप पर हुई है। एसीपी सुखजिंदर सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी के ऊपर मुकदमा नंबर78 7 जुलाई को संगीन धाराओं के तहत दर्ज हुआ था। जिसमें आरोपी वांछित था। जिसे थाना प्रभारी मुकेश कुमार और उनकी टीम ने काबू कर लिया। एसएचओ ने बताया कि आरोपी के ऊपर पहले भी कई मामले दर्ज है













