एनकांऊटर टाईम्स, चंडीगढ : मुख्यमंत्री पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के लोगों के लिए बड़ी घोषणा करते हुआ कहा है कि दो केवी तक के बिजली उपभोक्ताओं के बकाया 1200 करोड़ रुपये के बिजली बिल सरकार पवारकाम को देगी। यह निर्यण आज कैबिनेट की बैठक में लिया गया। सरकार की इस घोषणा से 53 लाख परिवारों को लाभ पहुचेगा। सीएम ने कहा कि 1500 रुपये फीस दोबारा कनेशक्शन के लिए ली जाती है। इसे भी सरकार भरेगी। जिन लोगों ने बिल न भरने से कनैशक्शन काटे गये थे उनको अब चिंता करने की जरुरत नहीं है उनका पिछला बकाया सरकार देगी और उन्होने कनेक्शन भी मुफ्त मिलेगे।













