एनकांऊटर टाई्म्स, जालंधर (गुलाटी) जैसे-जैसे त्योहारों का सीजन नजदीक आ रहा है वैसे वैसे स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है। सिविल सर्जन जालंधर डॉ. बलवंत सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरुण वर्मा और उनकी टीम एफएसओ प्रभजोत कौर शम्मी और अनिल द्वारा कुल 14 वस्तुओं के नमूने एकत्र किए गए थे। ये नमूने रविदास चौक, वडाला चौक, अर्बन एस्टेट और सेंट्रल टाउन में एकत्र किए गए थे।सिविल सर्जन के मुताबिक टीम ने सुबह साढ़े छह बजे अलग-अलग जगहों से 9 दूध और 1 क्रीम के सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि घी के 13 पैकेटों पर तारीख खत्म होने की स्थिति में मौके पर ही नष्ट कर दिए गए। डाँ श्री बलवंत सिंह ने कहा कि भरे हुए सैम्पल की रिपोर्ट मिलने पर खराब परिणाम पाये जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि मिलावट करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।













