एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर (गुलाटी)
व्यापारियों से बैठक करने पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बाथ कैसल के बाहर किसानों ने जमकर विरोध किया गया। महौल उस समय गर्मायाा जब आप पार्टी के किसी नेता ने अभद्र भाषा का उपयोग किया गया और किसान भड़क उठे और उन्होने वहा पर लगे बोर्डों को फड़ा दिया और मौहल गर्मा गया। किसानों का कहना था कि उन्होने पहले ही कहा रखा था कि किसी भी राजनीति पार्टी को रैली नहीं करनी दी जायेगी ।
किसानों ने कहा कि वह शांति मंय ढंग से विरोध कर रहे थे लेकिन किसी नेता ने उनके साथ कुछ अभद्र भाषा का उपयोग किया, जिसके कारण किसान भड़क उठे। जबकि दूसरी ओर आप नेताओं का कहना है कि वह कोई चुनावी रैली नहीं कर रहे है वह तो सिर्फ व्यापारी वर्ग से बैठक कर उनकी समस्याओं को सुन रहे है और बैठक में उनकी समस्याओं को सुन हल करवाने की कोशिश की जायेगी।
वहा पर मौजूद किसानों ने हाईवें पर प्रर्दशन करते हुए केजरीवाल मुर्दावाद के नारे लागते हुए प्रर्दशन करना शुरु कर दिया , डीेसपी गुरमीत सिंह ने मौके पर पहुंच मामले को शांत करवाया।