एनकांऊटर टाइम्स जालंधर कैंट (गुलाटी)
युवा कांग्रेसी नेता व समाज सेवक रोहित नाहर की अध्यक्षता में आज जालंधर छावनी से 4 बसों में 200 श्रदालुओ का जत्था भगवान श्री वाल्मीकि आश्रम अमृतसर के लिए रवाना हुआ जिसे रोहित नाहर ने महर्षि वाल्मीकि भगवान के जयघोष लगाकर हरी झंडी दी। इस अवसर पर रोहित नाहर ने कहा कि धर्म मार्ग की शिक्षा का हर व्यक्ति को अनुसरण करना चाहिए है तथा जितने भी धार्मिक स्थल है वहां परिवार सहित ज़रूर जाना चाहिए जिससे हमारी युवा पीढ़ी भी धर्म मार्ग पर चलें।। रोहित नाहर ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि भगवान ने हमें मानवता की सेवा व धर्म का जो मार्ग दिखाया है उस पर चलकर अपना जीवन सफल बनाना चाहिए।इस अवसर पर संदीप नाहर, निर्मल, ऊषा थापर, राजेश कुमार,किरण नाहर, विजय, दर्शना,राजू देवी,गौरी,हनी, मुन्ना व अन्य उपस्थित थे।
Advertisement













