एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत कौर बादल आज सुबह जालंधर कैंट में पहुंची जहां उनके साथ अकाली दल के नेता जगबीर सिंह बराड़ भी मौजूद थे। इस अवसर पर जगबीर सिंह बराड़ के सर्मथक भी भारी संख्या में मौजूद थे।
बीबी हरमिरत कौर बादल सबसे पहले गुरु रविदास भवन पहुंची जहा उनका स्वागत किया गया और उसके बाद मोहल्ला नंबर 20 स्थिति भगवान वालमीकि मंदिर में माथा टेका उसके बाद मोहल्ला नंबर 32 तथा मोहल्ला नंबर 30 में भगवान वाल्मीकि मंदिर में माथा टेकने पहुंची जहा उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया और सिरोपा देकर उनको सम्मान्नित किया।
इसके बाद वह मंदिर बजरंग भवन तथा गुरुदाव्रराश्री सिंह सभा में माथा टेकने पहुंची। उसके बाद उन्होने जनता से भी रु बरु हुई और उनकी समसयाओं को सुना।













