एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर (गुलाटी)
जालंदर- पाठनकोट हाईवे पर काले बकरे के निकट एक कार खड़े ट्रक से जा टकराई जिससे कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों लोगों की पहचान अनूप सिंह, सुरिन्द्र कौर और अरसिया कौर के रुप में हुई है। जानकारी अनुसार डिफैस कालोनी निवासी अनूप सिंह अपने परिवार के साथ टाड़ा में शादी समारोह में गये थे और उनकी कार में छ लोग सवार थे और घर लौटते समय उनकी कार काले बकरे के पास खड़े ट्रक से जा टकराई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों में दादा-दादी और उनकी पांच साल की पोती की मौत हो गई।













