(एनकांऊटर टाई्म्स ) पंजाब सरकार की नीतियों के खिलाफ राज्य के पेट्रोल पंप मालिकों ने बड़ा फैसला लेते हुए पूरे पंजाब भर के पेट्रोल पंप को 15 दिनों के लिए सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक ही खुलेंगे। पंजाब पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की लुधियाना के सतलुज क्लब में आयोजित बैठक में ये फैसला लिया गया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह दोआबा ने पंजाब दैनिक न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि पंजाब के पेट्रोल पंप डीलर्स को लंबे अर्से से बढ़ रही इनपुट कास्ट की मार झेलनी पड़ रही है। सरकार की ओर से आमदनी में कोई बढ़ोतरी नहीं की जा रही। पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने के साथ साथ खर्च लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले पांच सालों में दाम दो गुणा तक हो गए हैं। इसको लेकर लंबे अर्से से सरकार के साथ बैठकें करने के साथ साथ दामों के नियंत्रण में लाने और राहत के लिए कमिश्न में बढ़ोतरी करने की मांग की गई है। लेकिन इस पर कोई हल नहीं हो पा रहा है। जिसके तहत 7 नवंबर से 21 नवंबर तक 15 दिनों के लिए पंजाब भर के पेट्रोल पंप सुबह सात से शाम पांच बजे तक ही खोले जाएंगे I
पंजाब में शाम 5 बजे के बाद नहीं मिलेगा नही मिलेगा पेट्रोल-डीजल
Previous Articleकैंट बोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लड़के) से शुरु हुई मैराथन दौड़
Next Article जालंधर में दुखद हादसा, तीन की मौत
Related Posts
Add A Comment