एनकांऊर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी):- पंजाब में दिन प्रति दिन चोरी और लूट की वारदाते बढ़ती ही जा रही है। ऐसा ही एक मामला जालंधर में पीपीआर मॉल इप्रुम्टं ट्रस्ट के फ्लैटों से सामने आया है जहाँ पत्रकार विशु आनंद के घर से चोर 50 इंच की एलसीडी, 8000 नगदी व कुछ कीमती सामान घर के अंदर लगे नलों के साथ फरार हो गए।
विशु आनंद का कहना है कि कल सुबह 11 बजे काम पर जाने के बाद जब वह शाम 6 बजे वापस आया तो देखा कि घर के दरवाजे खुले हुए थे। और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और ताले टूटे हुए थे। जब पूरे मामले की जानकारी हुई तो पता चला कि चोरों ने घर के अंदर के ताले तोड़ चोरी को अंजाम दिया हैं। विश आनंद ने मौके पर पुलिस को बुलाया और पुलिस मामले की जांच कर रही है।













