एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर
जालंधर के किला मोहल्ला में एक घर में आग लग गई, लेकिन मोहल्ले के युवा नेता की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया। जानकारी अनुसार किला मोहल्ला में अचानक एक घर में आग लग गई और ईलाके में अफरा-तफरी का महौल बन गया। घर में लगी आग से आग की लपटें बहार आनी शुरु हो गई और घर के लोग शोर मचाते हुे बहार आ गये। शोर सुन कर युवा नेता मोनू पुरी तुरंत बहार निकले और उन्होने फायर बिग्रेड को सूचित किया। मोनू पुरी ने घर में लगे अग्निशमन यत्र निकाल कर खुद ही घर में घुस गये और उस यंत्र से आग बुझाने लगे और दमकल विभाग की गाड़ी आने से पहले उन्होने आग पर काबू पा कर एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। बताया जा रहा है कि आग लगने से घर में पडा हजारों का घरेलू सामान जल कर राख हो गया।