एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर : जालंधर के रिहायशी इलाके में एक गेस्ट हाउस में देह व्यापार करवाने के आरोप को लेकर इलाके के लोगों ने रोष प्रकट करते हुए पुलिस को शिकायत दी। इलाके के लोगों ने मौके पर पुलिस बुलाकर गैस्ट हाउस के बंद कमरे खुलवाए, तो कमरों में लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए।
जानकारी के मुताबिक टैगोर अस्पताल के पीछे रिहाइशी इलाके के लोगों ने आरोप लगाया गया कि मोहल्ले में स्थिति चल रहे एक गैस्ट हाउस में देह व्यापार का धंधा चल रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस
मोहल्ले के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस्ट हाउस के सभी कमरे खुलवाए। हर कमरे में लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ गए। पुलिस ने सभी को राउंडअप कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक मोहल्ले के लोगों ने शिकायत की थी कि करतार गेस्ट हाउस में देह व्यापार चल रहा है। जिससे पुलिस टीम ने छापा मारा। यहां से लड़के लड़कियों समेत गेस्ट हाउस के संचालक को हिरासत में लिया गया।













