कथा के उपलक्ष्य में निकाली गई कलश यात्रा
एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी)
श्री सनातन धर्म रामामंदिर जालंधर कैंट में श्रीमद् भागवत कथा का शुभांरभ किया गया है यह कथा 16 नवंबर से 23 नवंबर तक चलेगी। कथा के उपलक्ष्य में मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया गया। कथा का आयोजन हरविन्द्र पप्पू कश्यप परिवार तथा श्री राधे परिवार एवंम वैश परिवार किया जा रहा है। कथा वाचक श्री धर्म आर्चाय जी वृदांवन वाले ने शाम को कथा में प्रवचन करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का महत्व वाते हुए कहा कि कथा सुने से मनुष्य के सभी पाप मिट जाते है और हर किसी को श्रीमद् भागवत कथा सुननी चाहिए। कथा से पहले पूजा अर्चना की गई और पूजा अर्चना पश्चात कथा का शुभांरभ किया गया। भारी संख्या में पहुंची संगत ने कथा में हिस्सा लेकर प्रभु का आर्शीवाद पाप्त किया। इस अवसर पर मंदिर प्रधान कमल चौहान, पुजारी राजू, हरविन्द्र पप्पू, प्रभु दयाल सहित अन्य मौजूद थे।













