एनकाऊंटर टाइम्स।जालंधर छावनी।(गुलाटी) हर वर्ष की भांति हिम सेवा मंडल के आयोजित किए जाने वाले वार्षिक समारोह के संबंध में सभा की विशेष मीटिंग डा.कुलबीर सिंह बन्याल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।इस अवसर पर विशेष रूप से क्षैत्रिय विधायक राजिंदर बेरी उपस्थित हुए जिनका सभा के सदस्यों द्वारा हार्दिक अभिनंदन किया गया।समूह सदस्यों ने वार्षिक समारोह संबंधी चर्चा की आगामी व 19 दिसंबर को वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाएं जाने का निर्णय लिया गया व इस समारोह में पूरे पंजाब के हिमाचली जनसमुदाय को आमंत्रित किए जाने का भी निर्णय लिया गया।डॉ कुलबीर सिंह बन्याल ने बताया कि वार्षिक समारोह बाबा बुडडा जी डेरा दकोहा के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा जिसमें हिमाचली कलाकार अपनी संस्कृति व कला का प्रदर्शन करेंगे।विधायक राजिंदर बेरी ने सभा द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की व अन्य लोगों को भी सभा द्वारा किए जा रहे कार्यों से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने सभा को एक लाख रुपए की राशि भी सभा को दी तथा आने वाले समय में ऐसे अन्य आयोजनों के लिए भी हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।मीटिंग में राजिंदर कुमार (महामंत्री) राजकुमार राणा (महामंत्री)देसराज शर्मा (उपप्रधान)शशि शुक्ला (उपप्रधान) दविंदर पाल शर्मा, ज्ञान देव शास्त्री,गुलेर ठाकुर, कैलाश शर्मा, धर्मू राम, तिलक राज, जगदीश राणा,मस्त राम, संजीव कटोच, सुनील गग(कांग्रेसी नेता) विनोद कालिया,कमल कुमार, राकेश मौदगिल, प्रेम कुमार, हेमराज, बलदेव,रुपलाल ठाकुर,पवन कुमार,व अन्य उपस्थित थे।














