एनकाऊंटर टाईम्स।जालंधर कैंट (गुलाटी)
पुनीत शुक्ला को कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर छावनी का सिविल सदस्य मनोनीत किए जाने पर जहां उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है वहीं दूसरी ओर छावनी क्षैत्र में अलग अलग धार्मिक, सामाजिक व अन्य संगठनों द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।सविंदर सिंह वीरू व उनके सहयोगियों द्वारा भी छावनी आगमन पर पुनीत शुक्ला का पुष्पहारों से स्वागत किया व उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया।पुनीत शुक्ला ने सभी का धन्यवाद किया व कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे वह पूरी ईमानदारी व समर्पण भावना के साथ निभाएंगे व छावनी क्षैत्र की समस्याओं को हर संभव प्रयास कर हल करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि छावनी निवासियों की समस्याओं के निराकरण व छावनी के विकास के लिए छावनी निवासियों का सहयोग भी जरूरी है जोकि पहले की भांति अब भी उन्हें मिलता रहेगा।इस अवसर सविंदर सिंह वीरू ने कहा कि छावनी क्षैत्र के लिए पुनीत शुक्ला को सिविल मैंम्बर मनोनीत किए जाना सम्मान की बात है तथा आने वाले समय शुक्ला जी छावनी के विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे।इस अवसर पर लड्डू बांट सबका मुंह मीठा कराया गया। इस अवसर पर अनिल चौहान, विजय कुमार, निखिल कुमार, राजिंदर बांसल, धर्मवीर जिंदल, नरेश वालिया,मोहन सिद्धू व अन्य उपस्थित थे।
पुनीत शुक्ला को कैंटोनमेंट बोर्ड के सिविल सदस्य बनने पर सविंदर सिंह वीरू ने साथियों सहित किया सम्मान्नित
Related Posts
Add A Comment