एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट
श्री सनातन धर्म रामामंदिर जालंधर कैंट में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा वाचक श्री धर्म आचार्य जी ने अपने मुखारविंद से श्री कृष्ण व रुकमणी विवाह की कथा भक्तों को सुनाकर निहाल किया गया। इस अवसर पर पुष्ण वर्षा करते हुए सभी भक्तों ने प्रभु का आर्शीवाद प्राप्त किया। कथा वाचक श्री आचार्य ने कथा सुनाते हुए कह कि श्रीमद् भावत कथा सुनने से मनुष्य के सभी पास मिट जाते है और हर किसी को अपने जीवन में भागवत कथा अवश्य सुनी चाहिए। उन्होने कहा कि जहा भागवत कथा होती है वहा प्रभु जरुर अपने भक्तों को दर्शन देने पहुंचते है। इस मौेके पर आप पार्टी की प्रोमिला कोहली विशेषरुप से उपस्थित हुई जिनकों पुजारी राजू तथा हरविन्द्र सिंह पप्पू ने माता की चुनरी देकर सम्मान्नित किया गया। हरविन्द्र सिंह पप्पू ने जानकारी देते हुए बताया कि में आज सुदामा चरित्र की कथा सुनाई जायेगी और कल हवन यज्ञ तथा भंडारे का आयोजन किया जायेगा।













