एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर। केंद्र सरकार द्वारा कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के मनोनीत किये गये सिविल सदस्य पुनित भारती शुक्ला बेशक भारतीय जनता पार्टी के सीनियर व सक्रिय नेता हैं लेकिन उनका जालंधर कैंट की सभी राजनीतिक ,सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं में अपना ही अलग रुतबा है, जिसके चलते कैंट वासियों को उनसे बहुत उम्मीदें हैं
पुनित भारती शुक्ला से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यह सब उनके पूर्वजों की ही देन है कि आज उन्हें जालंधर कैंट वासियों की ओर से भरपूर सहयोग व सम्मान मिल रहा है। उन्होंने बताया कि उनका सारा बचपन जालंधर कैंट की ही गलियों में गुजरा है और वह कैंट वासियों को आ रही सभी दिक्कतों व परेशानियों के बारे में भलीभांति जानते हैं।
पुनित भारती शुक्ला ने कहा कि हाईकामन ने जो कार्यभार उन्हें सौंपा गया है वह उसे पूरी ईमानदारी व लगन से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि वह कैंट वासियों को आ रही दिक्कतों व परेशानियों का समाधान करवाने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कैंट वासियों की सभी समस्याएं उनकी अपनी समस्याएं है, जिनका समाधान वह पहल के अधार पर करने की कोशिश करेगे।
उन्होने कहा कि जालंधर कैंट में पेट्रोल पंप का होना अति आवश्यक है क्योंकि कैंट वासियों को पेट्रोल डलवाने के लिए तकरीबन 3-4 किलोमीटर कैंट से बाहर जाना पड़ता है, जिसके लिए उन्हें कई बार भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होने कहा कि इसके साथ ही कैंट की कई समस्याएं ऐसी है जो लंबे समय से हल नहीं हो सकी है वह उनको भी हल करवाने की पूरी कोशिश करेगें।













