एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर। जालंधर की स्पैशल आप्रेशन यूनिट टीम ने जालंधर से 20 किलों चूरा पोस्ट सहित दो लोगों को काबू करने में सफलता हासिल की है। पक़े गये आरोपियों की पहचान बलकार सिॆंह निवासी माधोपुर थाना कपूरथला तथा काला निवासी कोटला जंगा थाना नकोदर के रुप में हुई है। जालंधर की स्पैशल आप्रेशन यूनिट टीम ने जालंधर के दोमोरिया पुल के निकट विशेष चौकिंग दोरान एक कार को रुक उसकी तलाशी ली गई तो उसमें से सवार दो युवक से 20 किलों चूरा पोस्त बरामद किया गया। थाना नंबर 3 में आरोपियो के खिलाफ मामला नंबर 134 दर्ज किया गया है।













