स्वास्थ्य विभाग 21 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच मना रहा है नसबंदी पखवाड़ा; 1 और 4 दिसंबर को सीएचसी शाहकोट में पुरुषों के लिए नसबंदी कैंप का आयोजन होगा
शाहकोट (एनकाऊंटर टाईम्स): मर्दों को परिवार नियोजन में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए जागरूक करने के मकसद से स्वास्थ्य विभाग विशेष नसबंदी पखवाड़ा मना रहा है। 24 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच विभाग की ओर से परिवार नियोजन की सेवाएं मुहैया करवाई जाएंगी। इस संबंध में सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. अमरदीप सिंह दुग्गल ने मीटिंग की और कैंप के लिए योग्य व्यक्तियों को लेकर आने के निर्देश दिए।
सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. अमरदीप सिंह दुग्गल ने कहा कि परिवार नियोजन हरेक परिवार और हमारे समाज के लिए आवश्यक है। किसी भी दंपति का भविष्य, उनकी आर्थिक स्थिति, स्वास्थ्य और खुशहाली इसी बात पर निर्भर करता है कि उनकी कितनी संतानें है और वे उनकी परवरिश किस तरह कर पा रहे हैं। यदि किसी दंपति के एक या दो ही बच्चे होंगे, तो वे उनकी परवरिश अच्छे से कर पाएंगे और यदि अधिक बच्चे हुए, तो संसाधनों का उतना ही बंटवारा होता जाएगा और अच्छी परवरिश में कमी आएगी।
परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के लिए विभाग नसबंदी पखवाड़ा मना रहा है। 21 से 27 नवंबर के बीच योग्य जोड़ों से संपर्क किया गया है और अब उन्हें सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसके तहत 01 और 04 दिसंबर को सीएचसी में नसबंदी कैंप लगाए जाएंगे। बीईई चंदन मिश्रा ने कहा कि इस पखवाड़े के दौरान विशेष रूप से सघन अभियान चलाकर योग जोड़ों की पहचान की जाती है और उनकी इच्छा और आवश्यकतानुसार सेवाएं दी जाती हैं। इनमें अंतरा इंजेक्शन, गर्भनिरोधक दवाइयां, कंडोम, कॉपर-टी, पीपीआईयूसीडी और नलबंदी-नसबंदी ऑपरेशन शामिल हैं।













