एनकाऊंटर टाइम्स।जालंधर छावनी।(गुलाटी)
दुधाधरी पौणाहारी क्लब द्वारा 59वीं वार्षिक बाबा बालक नाथ जी की चौंकी का आयोजन मोहल्ला नं दस व चौदह के मध्य बड़ी श्रद्धा व उल्लास से किया गया।इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने गणपति पूजन किया जिसमें समूह सदस्यों व श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के साथ अपनी हाजिरी लगवाई व बाबा बालक नाथ जी के जयघोष लगाए।समारोह में अकाली दल व बसपा के संयुक्त उम्मीदवार जगबीर सिंह बराड़ विशेष रूप से उपस्थित हुए व उन्होंने माथा टेक कर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने क्लब के सदस्यों को बधाई दी व कहा कि ऐसे आयोजन के माध्यम से लोग धर्म मार्ग से जुड़ते हैं तथा ऐसी संस्थाओं को सभी को सहयोग करना चाहिए है।आम आदमी पार्टी की प्रोमिला कोहली ने भी अपनी हाजिरी लगवाई व बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।बाबा बालक नाथ जी की चौंकी में राजन राज खुशप्रीत एंड पार्टी ने बाबाजी के भजनों का गुणगान कर भक्तों को नाचने पर मजबूर किया। इस अवसर पर विभिन्न व्यंजनों व काफी के लंगर का भी भक्तों ने आंनद उठाया।अंत में आरती उतारी गई व प्रसाद वितरित किया गया। समारोह में गौरव दुग्गल, रवि शर्मा,रिंकू कुमार, सन्नी शर्मा,मोहन शर्मा, महेश शर्मा, प्रमोद रामु, दर्शन कुमार, रामपाल शर्मा, निखिल कुमार, अनिल कन्नोजिया व अन्य उपस्थित थे।













