एनकाऊंटर टाइम्स कैंट।( गुलाटी)
कैबिनेट मंत्री परगट सिंह ने गांव खुसरोपुर में सीवरेज इंटरलाक टाइल व सड़कों के निर्माण कार्य का उदघाटन किया जिससे आने वाले समय में गांववासियों को राहत मिलेगी व गांव का विकास होगा।इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने खेल व शिक्षा मंत्री परगट सिंह का स्वागत किया व उन्हें गांव की समस्याओं की जानकारी दी।परगट सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि उनका एक ही उद्देश्य है हर गांव का संपूर्ण विकास हो व सरकार द्वारा जारी राशि का एक एक पैसा लोगों की भलाई के लिए लगें। उन्होंने कहा कि शिक्षा व खेल के क्षैत्र में उनका पूरा फोकस रहेगा व अभिभावकों को भी अपने बच्चों को पढ़ाने के साथ साथ खेल के क्षैत्र में भी भाग लेने के लिए प्रेरित करें।परगट सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जनता के लिए किए जाने वाले कार्य बेहतर ढंग से किए जाएंगे व लोगों को मिलने वाली सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरा मकसद हर हाल में गांव का विकास व गांववासियों को हर सुविधा उपलब्ध कराना है जिसके लिए जनता के सहयोग की भी उन्हें जरूरत है।इस अवसर पर हरप्रीत सिंह, मनमोहन सिंह,उतमवीर सिंह, सरबजीत सिंह, राजेश शर्मा, लखबीर सिंह, नवजोत सिंह,आशा, गुरदेव सिंह व अन्य उपस्थित थे।













