एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट
जालंधर कैंट के रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान दीपक कुमार निवासी बब्बीवाल के रुप में हुई है। कैंट जीआरपी चौकी के एएसआई मंजीत सिंह ने बताया कि रात दकोहा फाटक के निकट दीपक (25) हावड़ा ट्रेन की चेपट में आ गया और उसकी मौत हो गई। शव को जालंधर के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है।













