एनकाऊंटर टाई्म्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) आगामी चुनावों के मद्देनजर जहां राजनीतिक पार्टीयो द्वारा जनता में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए जोड़-तोड़ का सिलसिला शुरू कर दिया है वहीं दूसरी ओर पार्टी के प्रति समर्पित सेवा भावना व लोकहित के लिए कार्य कर रहे नेताओं द्वारा भी अपनी चुनावी रणनीति बनानी शुरू कर दी है।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन राजिंदर पाल सिंह राणा रंधावा जोकि विगत लंबे समय से छावनी क्षैत्र में सक्रिय रूप से व सेवा भावना जनहित कार्य कर रहे है तथा निस्वार्थ रुप से कार्य करते हुए जनता में अपनी स्वच्छ छवि व कर्मठ नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है ने छावनी क्षैत्र से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।राणा रंधावा ने कहा कि राजनीति में राज नहीं बल्कि लोगों की सेवा करना उनका उद्देश्य है तथा छावनी क्षैत्र में लंबे समय से वह लोगों की सेवा कर भी रहे है। उन्होंने कहा कि शहीद परिवार से संबंधित होने के कारण देश सेवा व लोक सेवा का गुण उन्हें परिवार से मिला है जिसके कारण जनता द्वारा भी भरपूर प्यार व इज्जत मान उन्हें मिला है।राणा रंधावा ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वह पहले भी सदा प्रयासरत रहे है तथा आने वाले समय में भी समर्पण भावना से छावनी क्षैत्र की समस्याओं को हल करवाने के लिए कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि लोगों के साकारात्मक सहयोग व प्रेम प्यार व उनका अपना भी छावनी क्षैत्र से लगाव होने के कारण उन्होंने आगामी चुनावों में छावनी क्षैत्र से ही लड़ने का फैसला किया













