एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी)
वार्ड नंबर 11 में विधायक राजिन्द्र बेरी के सहयोग से पार्षद प्रवीणा की मेहनत से विकास कार्य लगातार हो रहे है। वार्डवासियों की ओर से पार्षद प्रवीणा मनु की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यों को लेकर भरपूर प्रशंसा की जा रही है। वार्ड के रोज एनक्लेव में 40 लाख रुपये की लागत से गली व सड़कों का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। प्रवीणा मनु ने कहा कि वार्ड में करीब सभी गली सड़के बन चुकी है और जो विकास कार्य रहा भी गये है उनको भी जल्द पूरा किया जायेगा।
उन्होने कहा कि वार्ड में विकास कार्य विधायक राजिन्द्र बेरी की सहयोग से हो रहे है। जिला कांग्रेस के उपाप्रधान मनोज मनु ने विधयक राजिन्द्र बेरी , मेयर जगदीश राजा का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर सोनाली तिवारी, मोहित वर्मा, दलीप कुमार, विनय कुमार, संतोष कुमार, संदीप सिंह, दविन्द्र सहित अन्य मौजूद थे। रोज एनकलेव के सभी निवासियों ने पार्षद प्रवीणा मनु का आभार प्रकट किया गया।













