एनकाऊंटर टाईम्स,जालंधर कैंट।(गुलाटी) आगामी चुनावों के मद्देनजर हर राजनीतिक पार्टी में चुनावी विश्लेषण व चुनाव रणनीति बनाई जा रही है तथा हर पार्टी द्वारा जनता को आकर्षित करने का क्रम जारी है तो वरिष्ठ नेताओं को भी अपनी पार्टी में शामिल करने का सिलसिला जारी है। कृषि कानून वापस लेने के पश्चात अब भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से एक्शन मोड में है। भाजपा द्वारा शिरोमणि अकाली दल को लगातार झटके दिए जा रहे हैं। गत दिनों दिल्ली में मनजिन्द्र सिरसा को भाजपा में शामिल करने के पश्चात आज अकाली दल को बड़े झटके भाजपा ने दिए हैं। अकाली दल के पूर्व विधायक सर्बजीत सिंह मक्कड़ और पंजाब पुलिस के पूर्व डी.जी.पी. एस.एस. विर्क ने आज भाजपा में शामिल होकर अकाली दल को राजनीतिक चोट दी है।चुनावी समय होने के कारण पंजाब में इस समय की राजनीति उफान पर है तथा किसी न किसी पार्टी का कोई न कोई कदावर नेता लगातार पाले बदल रहा है तथा जनता में अपनी पहचान बनाने की ओर अग्रसर है। गौरतलब है कि सर्वजीत सिंह मक्कड़ शिअद हाईकमान से नाराज़ काफी चल रहे थे व जालंधर कैंट विधानसभा हल्का में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन शिअद द्वारा जालंधर कैंट विधान सभा हल्का से जगबीर बराड़ को ज्वाईन करवा कर चुनावी प्रत्याशी घोषित कर दिया। जिस कारण सर्वजीत मक्कड़ नाराज़ थे। आज उन्होने भाजपा ज्वाईन कर ली।













