।
एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) सांझ केन्द्र द्वारा लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं व विशेष रूप से महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी के लिए देवी सहाय सनातन धर्म कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सांझ महिला मित्र हैल्प डैस्क संबंधी जागरूकता सैमिनार करवाया गया।इस अवसर पर इंस्पेक्टर गुरदीप लाल इंचार्ज जिला सांझ केन्द्र, इंस्पेक्टर सुरिंदर कौर इंचार्ज सब डिवीजन सांझ केन्द्र, इंस्पेक्टर संजीव कुमार इंचार्ज सब डिवीजन सांझ केन्द्र सैंट्रल एंड नार्थ,लेडी हैड कांस्टेबल प्रवीण कुमारी महिला मित्र व प्रिंसीपल निशि शुक्ला के सहयोग से यह सफल सैमिनार का आयोजन किया गया।इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी थानों में महिला मित्र हैल्प डैस्क स्थापित किए गए हैं जिसमें महिलाओं, बच्चों, सीनियर सिटीजन की समस्याओं को सुलझाने की सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया कि छात्र वर्ग अपने मोबाइल फोन में शक्ति एप डाउनलोड करें व महिला हैल्प नं 112,181पर भी सहायता प्राप्त कर सकते है। सांझ केन्द्र द्वारा साइबर अपराध, यातायात नियमों संबंधी भी महत्वपूर्ण जानकारी से छात्राओं को अवगत करवाया गया।प्रिंसीपल निशि शुक्ला ने सभी का धन्यवाद किया व सांझ केन्द्र टीम द्वारा जनता जागरूकता के लिए किए जा रहे कार्य सराहनीय है।इस अवसर पर हरजीत कौर, एकता अरोड़ा, मीणा,रमा,मीनल,निशा व अन्य स्कूल स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।













