एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी)
मेडिकल एसोसिएट एंड क्लीनिकल सोसायटी रामामंडी द्वारा आत्मिक जागृति शांति सम्मेलन के अवसर पर मुफ्त मेडिकल कैंप आयोजित किया गया जिसमें 125मरीजो की जांच की व जरुरतमंदों को दवाई भी दी गई।इस अवसर पर मरीजों की जांच के साथ साथ लैब टैस्ट भी किए गए व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई।डॉ देवेन्द्र कुमार ने कहा कि समय-समय पर स्वास्थ्य जांच जरूरी है तथा अपने खाने पीने की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए है व साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कैंप में आने वाले मरीजों के फ्री हैल्थ कार्ड भी बनाए जाएंगे जिससे उन्हें लाभ मिलेगा।इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह, मनप्रीत, रीना, सरबजीत सिंह, मनजीत,बूटा सिंह प्रबंधक, पार्थ व अन्य उपस्थित थे।













