इस मामले को लेकर जल्द ही सीईओ व बोर्ड अध्यक्ष से मिलूगा—पुनित शुकला
एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी)
जालंधर कैंट से गढा को जाने वाले सैनिक बेरियर को कुछ दिनों से सुबह दो घंटे तथा दोपहर को तीन घंटे बंद किएबंद किए जाने पर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना प़ा रहा है और इसको लेकर लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। अधिकतर परेशानी गढा में रहने वाले लोगों को झेलनी पड़ रही है जो रोज सुबह गढा से कैंट को अपनी दुकानों को लिए आते है। बढा निवासी बोबी कालरा, रमेश कुमार, टोनी, चंद्र ने बताया कि कुछ दिनों से सुबह 6.30 बजे से 8.30 बजे तक और दोपहर को 3.30 बजे शाम 6.30 बजे तक बेरियर पर अवाजाई पूरी तरह से बंद कर दी जाती है। उन्होने बताया कि इससे लोगों को घूम कर खालसा कालेज रोड़ से कैंट को आना जाना पड़ता है। उन्होने बताया कि इसके साथ स्कूल जाने वाले बच्चों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।उन्होने बताया कि बिना कोई सूचना दिए बेरियर को बंद करना गलत है जिसके साथ गढावासियों सहित वहा से गुजरने वाली आम जनता को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ी है और लोगों ज बेरियर पर पहुंचते है तब उनको पता चलता है कि बेरियर बंद किया गया है और उनको घूम कर कैंट आना पड़ता है। इस सबंध में कैंट बोर्ड के सिविल सदस्य पुनित शुक्ला का कहना है कि उनको भी दो दिन से इस रास्ते को बंद किये जाने के बारे में पता चला है कि इस रास्ते को सुबह दो घंटे तथा दोपहर को तीन घंटे के लिए बंद कर दिया जाता है। उन्होने कहा कि वह जल्द ही इस मामले को लेकर सीईओ तथा बोर्ड अध्यक्ष बिग्रेडयर से मिलकर इस मामले को सुलझाने की कोशिश करेंगे। इस सबंध में सेना पीआरओ गगनदीप कौर से बात की गई तो उन्होने कहा कि अधिकारियों की बैठक चल रही है और बैठक के बाद ही कुछ पता चल सकेगा।













